जीरो बैलेंस में आधार कार्ड से खुल जाएगा खाता

अब खाता (Account) खुलवाने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट (Document) की जरूरत नहीं होगी। बस आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card Number) से ही खाता खुल जाएगा। यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने शुरू की है। इससे मात्र आधार कार्ड का नंबर और अंगूठा लगाने से खाता खुल जाएगा। इससे जीरो बैलेंस (Zero Balance) में भी खाता खुलवा सकते हैं। और इसमें सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए प्रधान डाकघर (Head Post Office) में अलग से काउंटर बनाया गया है। कुछ समय पहले विभाग के कैंप में एक दिन में 25 हजार से अधिक खाते खुले थे।

यह भी पढ़े हल्द्वानी-सुखियांचल कर रहा 12 दिवसीय पशुपति नाथ काठमांडू नेपाल यात्रा, ऐेसे करें बुकिंग
प्रबंधक शेखर नायल ने बताया कि खाता खुलवाने के बाद खाताधारक (Account Holder) को एक क्यूआर कोड (QR Code) दिया जाता है। जिसको स्कैन करने से किसी भी डाकघर से लेनदेन किया जा सकता है। खाताधारकों को आईएफएससी कोड (IFSC Code) भी मिलेगा। जिससे दूसरे बैंकों के अकाउंट को लिंक कर सके।
खाताधारक क्यूआर कोड स्कैन करके या आधार कार्ड नंबर बताकर दस हजार तक का ट्रांजेक्शन किसी भी राज्य में आसानी से कर सकता है। खाताधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करने पर डाकिया घर पहुंचकर दस हजार तक का भुगतान करेगा। इसके लिए डाकियों को थंब स्कैन मशीन दी जा रही है।
