जानिए बरेली में किन किन १० जगहों पर इस बार लगेगा आतिशबाजी बाजार

बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। दीपावली त्योहार पर धनतेरस से लगने वाले पटाखा बाजारों के स्थानों को प्रशासन ने तय कर दिया है। इस बार 10 स्थानों पर पटाखा बाजार लगाएगा जाएगा। प्रभारी अधिकारी (शस्त्र)/नगर मजिस्ट्रेट मदन कुमार ने सूची जारी कर दी है। इन स्थानों पर आतिशबाजी की 275 फुटकर दुकानें लगाने की हरी झंडी दी गयी है।

डीएवी स्कूल के मैदान में सर्वाधिक 50 पटाखों की दुकानें सजेंगी। 12 नवंबर से 14 नवंबर तक बाजार लगाने की अनुमति दी गयी है। नगर मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि 10 स्थलों के अतिरिक्त शहर में अन्य किसी स्थल पर फुटकर आतिशबाजी की बिक्री नहीं की जाएगी।

यदि कोई अन्य स्थान पर आतिशबाजी बिक्री होती पायी गयी संबंधित कारोबारी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसकी निगरानी कराने का उत्तरदायित्व संबंधित मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी का होगा। जनपद के उप जिला मजिस्ट्रेट ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप से अस्थायी लाइसेंस जारी करेंगे।
फुटकर दुकानों के कारोबारियों को निर्देश दिये गये हैं कि दुकान का बीमा कराना अनिवार्य है। संबंधित मजिस्ट्रेट बीमा संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण कराएंगे। अस्थायी लाइसेंस को बनवाने के लिये पांच सौ रुपये का शुल्क लगेगा।
शहर के इन स्थानों पर लगेंगी फुटकर दुकानें
कौन– कौन अधिकारी अनुमति देने को किए गए हैं नामित
मनोहर भूषण इंटर कॉलेज का मैदान 40 नगर मजिस्ट्रेट
राजकीय इंटर कॉलेज का मैदान 25 नगर मजिस्ट्रेट
डीएवी उमावि का मैदान 50 नगर मजिस्ट्रेट
रामलीला मैदान मॉडल टाउन 20 अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम
तुलसी नगर का मैदान 40 अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम
चौधरी तालाब स्थित रामलीला मैदान 30 अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय
बीआई बाजार, तिकोनिया कैंट 15 नगर मजिस्ट्रेट
सदर बाजार में चर्च के पास सड़क किनारे 05 नगर मजिस्ट्रेट
रामलीला मैदान हार्टमैन कॉलेज 25 नगर मजिस्ट्रेट
सीबीगंज थाना के सामने लोहिया बिहार पार्क में 25 अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय
मनमानी रोकने को आतिशबाजी दुकानों के मानचित्र बनाने का सुझाव
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दुकानदारों की मनमानी रोकने को आतिशबाजी दुकानों के मानचित्र बनाने का सुझाव दिया है। सीएफओ ने भेजी आख्या में कहा है कि आतिशबाजी के दुकानदार अपनी मर्जी से इधर से उधर दुकानें लगा लेते हैं। जिससे अग्निशमन व्यवस्थाओं का पालन कराना अत्यंत कठिन होता है। चिह्नित स्थलों के लिये प्रस्तावित दुकानों के मानचित्र बना लिये जाएं। उनमें दुकानों की संख्या एवं दुकान नंबर स्पष्ट उल्लेखित हो। इससे दुकानदार अपनी दुकान मनमर्जी से नहीं लगा सकते हैं।
घनी आबादी की वजह से तिलक इंटर कॉलेज में नहीं लगेगा बाजार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पूर्ववत पटाखा बाजार लगने वाले स्थानों का निरीक्षण कर अपनी आख्या अपर जिलाधिकारी नगर और नगर मजिस्ट्रेट को भेजी। जिसमें कहा है कि तिलक इंटर कॉलेज घनी आबादी के बीच बना है। कालेज के मैदान में पर्याप्त स्थान नहीं है। हालांकि, फिर भी अग्निशमन विभाग ने यहां बाजार लगाने को उपयुक्त स्थान बताया। प्रशासन ने रिपोर्ट के आधार पर अपनी सूची से तिलक इंटर कॉलेज को हटा दिया।
सुभाषनगर में रेलवे पटरी किनारे नहीं लगेगा पटाखा बाजार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पटाखों की फुटकर दुकानों के स्थानों का निरीक्षण अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सिविल लाइंस और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परसाखेड़ा की गठित संयुक्त टीम से कराया। टीम की रिपोर्ट के अनुसार सीएफओ ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी। जिसमें बताया कि सुभाषनगर में रेलवे स्कूल के ग्राउंड में अग्निशमन के बड़े वाहन पहुंचना असंभव है।
किसी भी दुर्घटना के समय बचाव दल का समय से पहुंचना संभव नहीं है। स्थल अस्थायी आतिशबाजी की दुकानें लगाने के योग्य नहीं पाया गया। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट की ओर से जारी की गयी सूची में सुभाषनगर का नाम शामिल नहीं किया है। इधर, करगैना के पास एक स्कूल मैदान में बाजार लगाने की बात चल रही है। अभी जगह तय नहीं हुई है।