जम्मू में घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम, 1 घुसपैठिया मारा गया, दूसरा पकड़ा गया
जम्मू, 22 नवंबर (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर मंगलवार को घुसपैठ की दो अलग-अलग कोशिशों को नाकाम कर दिया। एक घुसपैठिया मारा गया और एक को पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।
Nov 22, 2022, 10:27 IST
|


सूत्रों ने बताया कि पहली घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार तड़के अरनिया सेक्टर में जबोवाल चौकी के पास संदिग्ध गतिविधियां देखी।
सूत्रों ने कहा, घुसपैठिए पर गोली चलाई गई। उसका शव कंटीले तार के पास मिला। घटना तड़के करीब 2.30 बजे हुई।

दूसरी घटना में, बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को उस समय पकड़ लिया जब वह रामगढ़ सेक्टर के पास सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
सूत्रों ने कहा, गेट खोलने के बाद उसे भारत की सीमा में लाया गया। उसके कब्जे से अब तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है।

--आईएएनएस
एसकेपी