जन्मदिन के बहाने बेहड़ ने किच्छा में किया सियासत का शानदार आगाज, रावत ने दिया आशीर्वाद

फणींद्र नाथ गुप्ता
रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने जन्मदिन के बहाने किच्छा में चुनावी अभियान का शानदार आगाज कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किच्छा पहुंच कर बेहड़ जी को अपना आशीर्वाद दे दिया। इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। खास बात यह रही कि किच्छा के लोगों ने बहुत गर्मजोशी दिखा कर बेहड़ के जन्मदिन समारोह में शिरकत की।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बेहड़ ने हाल में ही किच्छा विधान सभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। वह चार बार विधायक रह चुके हैं और उस वक्त किच्छा उनकी विधान सभा में था। वह मूल रूप से किच्छा के मलसा गांव के रहने वाले हैं और उनका व्यक्तिगत जनाधार भी है। हालांकि उन्होंने जब अपनी मंशा जाहिर की तो कुछ विरोध के स्वर भी उठे, लेकिन आज जिस तरह बेहड़ ने किच्छा के गुंजन पैलेस में अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा और जिस तरह लोग स्वागत में उमड़े उससे बेहड़ का उत्साहित होना लाजमी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम में न सिर्फ शिरकत की, बल्कि उनका केक कटवाया। साथ ही कहा कि बेहड़ बड़े नेता हैं। उन्होंने बेहड़ को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में हरीश रावत की मौजूदगी ही अपने आप में अहम है। यहां बता दें कि हरीश रावत ने पिछला चुनाव किच्छा विधान सभा से लड़ा था।
यहां बता दें कि किच्छा में आयोजित जन्मदिन समारोह में हर वर्ग के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। यह जन्मदिन किच्छा की सियासत के काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।