नैनीताल:-छह लोगों पर आत्महत्या के लिये उकसाने पर हुआ मुकदमा दर्ज जाने क्या था सारा मामला

नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है । ठंड के मौसम में नाले में लावारिश हालत में नवजात मिलने के बाद नाबालिग पर आरोप लगे थे, जिसने आत्महत्या कर ली गई लेकिन उसकी डी.एन.ए.रिपोर्ट नैगेटिव आई थी । नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में छह
 | 
नैनीताल:-छह लोगों पर आत्महत्या के लिये उकसाने पर हुआ मुकदमा दर्ज जाने क्या था सारा मामला

नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है । ठंड के मौसम में नाले में लावारिश हालत में नवजात मिलने के बाद नाबालिग पर आरोप लगे थे, जिसने आत्महत्या कर ली गई लेकिन उसकी डी.एन.ए.रिपोर्ट नैगेटिव आई थी । नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में छह फरवरी 2020 को एक नवजात बालिका नाले में ठण्ड से ठिठुरती मिली थी, जिसे क्षेत्रवासी अस्पताल ले आए थे । बालिका का इलाज चल ही रह था कि लोकलज्जा से छुपी नाबालिग ने बच्ची पर अपना दावा कर दिया । नवजात का बाप होने का आरोप नाबालिग राहुल पर लगा जिसके बाद उसका डी.एन.ए.टैस्ट लिया गया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया । राहुल 29 फरवरी को जमानत पर छूटकर घर आया । राहुल ने 17 अप्रैल को पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली । 

नैनीताल:-छह लोगों पर आत्महत्या के लिये उकसाने पर हुआ मुकदमा दर्ज जाने क्या था सारा मामला

मृतक राहुल के पिता रमेश ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नाबालिग मां के परिजनों ने राहुल के जमानत पर घर आने के बाद उसपर शादी का भारी दबाव बनाया । रमेश ने कहा कि उनके बेटे पर अनावश्यक दबाव दिया गया जिससे वो अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया । उन्होंने नाबालिग मां के पिता, माँ, भाई, जीजा, जीजा के भाई और पडोसी महिला के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है ।

WhatsApp Group Join Now
News Hub