चुनाव डयूटी कर रहे जवानों और मतदान कर्मियों को खाने में घटिया क्वालिटी, जवानों ने क्यों कहा यह तो घोटाला है, जानिए इस खबर में…

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव डयूटी के दौरान मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर मतदानकर्मी संतुष्ट नहीं हैं। बताया जा रहा है कि खाना बेहद घटिया क्वालिटी का है यह भी पता लगाया गया है कि इस खाने के एक पैकेट की कीमत ढाई सौ रूपए है। खुद डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने खाने के
 | 
चुनाव डयूटी कर रहे जवानों और मतदान कर्मियों को खाने में घटिया क्वालिटी, जवानों ने क्यों कहा यह तो घोटाला है, जानिए इस खबर में…

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव डयूटी के दौरान मिलने वाले भोजन की गुणवत्‍ता को लेकर मतदानकर्मी संतुष्‍ट नहीं हैं। बताया जा रहा है कि खाना बेहद घटिया क्‍वालिटी का है यह भी पता लगाया गया है कि इस खाने के एक पैकेट की कीमत ढाई सौ रूपए है। खुद डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने खाने के पैकेटों में घोटाला होने की बात कही। जिसके बाद यह मामला मीडिया की नजरों में आ गया। एक ओर बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना चल रही है तो वहीं दूसरी ओर भोजन के पैकेट की क्‍वालिटी और घोटाले की खबर के बाद स्‍थानीय प्रशासन की दिक्‍कतें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। फिलहाल इस प्रकरण पर अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

पटना के एएन कॉलेज में मतगणना में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को खाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी रही है। उन लोगों को विभाग की ओर से खाने के प्लेट मुहैया कराए जा रहे थे। लेकिन खाने की क्वालिटी से पुलिसकर्मी संतुष्ट नहीं दिखे। बताया जा रहा है कि खाने के एक पैकेट की कीमत 250 रुपए है। इस खाने के लिए उन्हें घंटों में लाइन में लगना पड़ रहा है। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं है, इससे तो गैस्ट्रिक हो जाएगा। ढ़ाई सौ रुपए तो बहुत है। खाने को देखकर लगता है कि इस खाने की कीमत मुश्किल से सत्तर रुपए होगी। यह तो खाने का घोटाला लग रहा है।

सभी पुलिसकर्मियों को नहीं मिल सका पैकेट
खाने के पैकेट विभाग की तरफ से पुलिस लाइन की गाड़ी लेकर आई थी। हालांकि, इस खाने के लिए पुलिसकर्मियों को पैसे नहीं देने पड़ रहे थे। उनलोगों को पहले से विभाग की ओर से खाने के लिए पर्चियां दी गई थीं। उन्हीं पर्चियों को देकर वे पुलिस लाइन की गाड़ी से खाने के पैकेट ले रहे थे। पैकेट के साथ एक लीटर पानी की बोतल भी दी जा रही थी। हालांकि, सभी पुलिसकर्मियों को खाने के पैकेट नहीं मिल पाए थे। एएन कॉलेज में लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। लेकिन, करीब आधे पुलिसकर्मियों को ही पैकेट मिल पाए। लगभग 125 पुलिसकर्मी खाने के पैकेट से वंचित रह गए। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने एक किमी आगे जाकर लिट्टी की दुकान से लिट्टी खाई।

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यह खाना पुलिस के जवानों के लायक नहीं है, इसमें प्रोटीन वाले आइटम बहुत कम हैं। जो हैं उनकी भी गुणवत्ता घटिया लग रही हैं। हमलोग सुबह 5 बजे से यहां ड्यूटी कर रहे हैं। भूख-प्यास से परेशान हैं, लेकिन ऐसा खाना देखकर लगता है कि हमारी भूख ही मर गई है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub