चीन और पाकिस्‍तान को लोहे के चने चबाने के लिए भारतीय सेना कर रही तैयारी, दी जा रही लेजर और रोबोटिक्‍स की ट्रेनिंग

भारतीय सीमा पर चीन और पाकिस्तान के नापाक इरादों को देखते हुए भारतीय सेना (Indian Army) अब युद्ध में अत्यआधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना सीखेंगी। ड्रैगन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सेना बम-बंदूक-टैंक वाली अब पारंपरिक युद्ध तकनीकों (Traditional warfare techniques) के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, माइक्रो सैटेलाइट्स, लेजर, रोबोटिक्स जैसे
 | 
चीन और पाकिस्‍तान को लोहे के चने चबाने के लिए भारतीय सेना कर रही तैयारी, दी जा रही लेजर और रोबोटिक्‍स की ट्रेनिंग

भारतीय सीमा पर चीन और पाकिस्‍तान के नापाक इरादों को देखते हुए भारतीय सेना (Indian Army) अब युद्ध में अत्‍यआधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल करना सीखेंगी। ड्रैगन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारतीय सेना बम-बंदूक-टैंक वाली अब पारंपरिक युद्ध तकनीकों (Traditional warfare techniques) के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, माइक्रो सैटेलाइट्स, लेजर, रोबोटिक्स जैसे भविष्य की युद्ध रणनीतियों पर काम कर रही है।

चीन और पाकिस्‍तान को लोहे के चने चबाने के लिए भारतीय सेना कर रही तैयारी, दी जा रही लेजर और रोबोटिक्‍स की ट्रेनिंगमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय फौज अब जिन तकनीकों पर स्टडी करने वाली है, उनमें ड्रोन स्वार्म से लेकर एल्गोरिद्मिक वॉरफेयर (Algorithmic warfare) तक शामिल हैं। इस स्टडी का मकसद आर्मी को ‘नॉन-काइनेटिक और नॉन-कॉम्बैट’ वॉरफेयर के लिए तैयार करना है। इस स्टडी में रोबोटिक्स, डायरेक्टेड-एनर्जी वेपंस, रिमोटली-पायलटेड एरियल सिस्टम्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ड्रोन स्वार्म्स, बिग डेटा एनालिसिस, ब्लॉकचेन तकनीक, वर्चुअल रिएलिटी, ऑगमेंटेंड रिएलिटी, एल्गोरिद्मिक वॉरफेयर, हाइपरसॉनिक इनेबल्ड लॉन्ग रेंज प्रिंसिजन फायरिंग सिस्टम, क्वांटम कम्प्यूटिंग (Quantum computing) जैसी तकनीक पर रिसर्च की जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

चीन और पाकिस्‍तान को लोहे के चने चबाने के लिए भारतीय सेना कर रही तैयारी, दी जा रही लेजर और रोबोटिक्‍स की ट्रेनिंग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub