घर में घुसकर हमला तीन घायल
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। रात के समय घर में मौजूद पति-पत्नी और एक अन्य युवक पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद घायलों को आज सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला रोहली टोला में माहौर वैश्य धर्मशाला के पास रहने वाले राजेश गुप्ता उसकी पत्नी अंजू गुप्ता और कमल गुप्ता को आज सुबह घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां अंजू गुप्ता ने बताया कि वह कल अपने पति राजेश गुप्ता और एक अन्य युवक कमल के साथ अपने मकान के हाल में बैठी हुई थी। तभी अचानक मोहल्ले का रहने वाला अजय गुप्ता उर्फ शैंकी अपने साथी विजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, बाबू गुप्ता, संतोष गुप्ता, व कई अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आया। आते ही उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके पति राजेश गुप्ता को धमकी दी। कि वह मकान उनके हाथों बेच दे नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इसी दौरान शैंकी ने अंजू और राजेश पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। दबंगों की पिटाई से कमल बेहोश हो गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरने के बाद ही सभी हमलावर उसे मृत समझकर मौके से फरार हो गए। मारपीट के दौरान अंजू गुप्ता के गले से सोने की चेन गायब हो गई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। अंजू गुप्ता ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
