ग्रीष्म विशेष ओलंपिक में भाग लेने को चीनी प्रतिनिधि मंडल बर्लिन रवाना

बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। 12 जून को चीनी विशेष ओलंपिक प्रतिनिधि मंडल बर्लिन में 17 से 25 जून तक आयोजित होने वाले विश्व ग्रीष्म विशेष ओलंपिक समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गया। विश्व ग्रीष्म विशेष ओलंपिक में यह चीनी टीम की दसवीं बार हिस्सेदारी है।
 | 
बीजिंग, 13 जून (आईएएनएस)। 12 जून को चीनी विशेष ओलंपिक प्रतिनिधि मंडल बर्लिन में 17 से 25 जून तक आयोजित होने वाले विश्व ग्रीष्म विशेष ओलंपिक समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गया। विश्व ग्रीष्म विशेष ओलंपिक में यह चीनी टीम की दसवीं बार हिस्सेदारी है।

चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल 128 सदस्यों से गठित है ,जिन में 89 खिलाड़ी शामिल हैं।वे एथलेटिक्स ,बैडमिंडन ,बास्केटबॉल ,फुटबॉल ,तैराकी समेत 11 खेलों की स्पर्धा में उतरेंगे। चीनी विकलांग खेल प्रबंधन केंद्र के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि चीनी विशेष ओलंपिक खिलाड़ी साहस के साथ विजय पाने की विशेष ओलंपिक भावना का प्रचार कर अच्छे परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करेंगे और चीन के विशेष ओलंपिक खेल, विकलांग कार्य के विकास तथा सामाजिक सभ्यता की प्रगति दिखाएंगे।

बर्लिन में आयोजित विश्व ग्रीष्म विशेष ओलंपिक में कुल 26 खेल हैं ।इस में 190 सदस्य संगठनों के 7000 से अधिक खिलाड़ी और 20 हजार से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।

विशेष ओलंपिक खेल समारोह बुद्धि मंदी लोगों के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है। पहला विश्व विशेष ओलंपिक खेल समारोह वर्ष 1968 में अमेरिका के शिकागो में हुआ था।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

WhatsApp Group Join Now