गाजियाबाद : बैटरी बॉक्स में स्पार्किं ग से लिफ्ट में लगी आग

गाजियाबाद, 19 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद की गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी मोहननगर की लिफ्ट में शनिवार शाम आग लग गई। गनीमत रही कि उस वक्त लिफ्ट के अंदर कोई शख्स मौजूद नहीं था। सोसाइटी के कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया। इस घटना को लेकर रेजिडेंट्स में जबरदस्त दहशत बनी है।
 | 
गाजियाबाद, 19 मार्च (आईएएनएस)। गाजियाबाद की गुलमोहर ग्रीन सोसाइटी मोहननगर की लिफ्ट में शनिवार शाम आग लग गई। गनीमत रही कि उस वक्त लिफ्ट के अंदर कोई शख्स मौजूद नहीं था। सोसाइटी के कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया। इस घटना को लेकर रेजिडेंट्स में जबरदस्त दहशत बनी है।

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त लिफ्ट खाली थी। अचानक लिफ्ट के बैटरी बॉक्स में स्पार्किं ग हुई और फिर आग लग गई। उस वक्त लिफ्ट बंद थी, इसलिए किसी को कुछ पता नहीं चला। जब आग भड़क गई और धुआं बाहर निकलना शुरू हुआ, तब वहां हड़कंप मचा। जैसे-तैसे मैनुअली तरीके से लिफ्ट का गेट खोला गया। तब तक आग पूरी तरह लिफ्ट को अपने कब्जे में ले चुकी थी। आग की लपटें बाहर तक निकल रही थीं। तुरंत मेंटिनेंस कर्मचारी फायर सिलेंडर लाए और उसे चलाकर आग बुझाई।

रेजिडेंट्स का कहना है कि लिफ्ट में आए दिन प्रॉब्लम्स आती रहती हैं। ये स्थिति तब है, जब हर साल मेंटिनेंस का मोटा पैसा वसूला जाता है। मेंटिनेंस टीम को कई दफा इस बारे में बता चुके हैं। इस घटना के बाद से रेजिडेंट्स में दहशत का माहौल है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now
News Hub