गड्ढे में गिरी बाइक , युवक की मौके पर ही मौत
बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। सड़क पर हुए गड्ढे में भरे पानी के चलते तेजी से आ रही एक बाइक गड्ढे में पड़कर बेकाबू हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। जिससे उस पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के परवाना नगर निवासी 27 वर्षीय देवेश सिंह पुत्र विजय सिंह की बीती रात फिनिक्स मॉल के सामने हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घरवालों ने बताया कि देवेश सिंह पीलीभीत बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। बीती रात लगभग 8 बजे वह अस्पताल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। लेकिन फिनिक्स मॉल के सामने सड़क पर हुए गड्ढे में भरे पानी के कारण उसे गड्ढे का एहसास नहीं हुआ। वह तेजी से बाइक लेकर गड्ढे में जा घुसा। जिससे उसकी बाइक बेकाबू हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। बाइक चला रहा दिनेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की जेब से मिले मोबाइल फोन से उसके घरवालों को सूचना देकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे घर वालों ने लाश की शिनाख्त कर ली। मृतक तीन भाई-बहन थे। उसकी मां का नाम अनुपमा है।
