खेत में पानी लगाने को लेकर चले लाठी-डंडे, तीन घायल
ग्रेटर नोएडा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में जमीन के विवाद में सोमवार की रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं। इस घटना में बाप-बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दनकौर थाना पुलिस पुलिस गांव में तैनात है।
Nov 22, 2022, 09:26 IST
|


थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत अनु पुत्र देवेंद्र नागर व अनिल पुत्र रुमाल का खेत में पानी लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से लोग जमा हो गए। बात इतनी बढ़ गई तो लाठी डंडे चलने लगे और फावड़े से भी हमला किया गया। ये मामला दनकौर के ऊंची दनकौर कस्बे का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी