क्यों फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहा पहले मस्जिदों में बजरंगबली की स्थापना कराएं फिर नमाज पढ़ें, देखें यह खबर….

बदायूं। भाजपा की तेजतर्रार फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने कहा है कि भाईचारे के ठेकेदार पहले मस्जिदों में बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित कराएं , फिर नमाज पढ़ें। कहा कि देश में भाईचारे का संदेश देने वालों को अब अपने अली में नहीं बल्कि बजरंगबली में भरोसा है। यही वजह है कि मथुरा में
 | 
क्यों फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहा पहले मस्जिदों में बजरंगबली की स्थापना कराएं फिर नमाज पढ़ें, देखें यह खबर….

बदायूं। भाजपा की तेजतर्रार फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने कहा है कि भाईचारे के ठेकेदार पहले मस्‍जिदों में बजरंग बली की प्रतिमा स्‍थापित कराएं , फिर नमाज पढ़ें। कहा कि देश में भाईचारे का संदेश देने वालों को अब अपने अली में नहीं बल्कि बजरंगबली में भरोसा है। यही वजह है कि मथुरा में नंद बाबा के मंदिर में आकर इन्हीं भाईचारे वालों ने नमाज अदा की। कहा कि हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं और अगर उन्हें बजरंगबली की गोद में बैठने की इतनी ही इच्छा है तो देश की मस्जिदों में बजरंगबली की स्थापना करें और नमाज अदा करें।

साध्वी प्राची अयोध्या से हरिद्वार अपने आश्रम में लौटते वक्त बिसौली में साईं विहार कॉलोनी निवासी सुमनलता के आवास पर कुछ देर ठहरी। यहां उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि देश में बेटियों की संख्या पहले से ही कम है कुछ पेट में मारी जा रही है तो कुछ दहेज में, रही बच्ची बेटियां लव जिहादियों का शिकार हो रही हैं। जिहादी उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर या तो धर्म परिवर्तन करा लेते हैं वरना उनकी हत्या की जा रही है। ऐसे जिहादियों को चौराहे पर फांसी दी जाना चाहिए।

मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ते हुए तस्वीरें वायरल होने के सवाल पर कहा कि कश्मीरी हिंदुओं के घरों में भी यह जिहादी पहले प्यार से घुसे थे और बाद में वहां मंदिरों को तोड़कर शौचालय बना दिए गए या ढांचे खड़े कर लिए गए।  प्रदेश में अब इन जिहादियों की ऐसी ही कोई चाल है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होना जरूरी है। कहा कि अगर भाईचारा कायम रखने का संदेश देने वाले मंदिरों में नमाज पढ़ना चाहते हैं तो मैं खुद साध्वी प्राची जामा मस्जिद में हवन करना चाहूंगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub