क्या दिल्लीे में फिर लग सकता है लाकडाउन, केजरीवाल ने एलजी को क्या भेजा प्रस्ताव, देखिए यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली में दोबारा लाकडाउन लग सकता है। मुख्यमंत्री अरविंन्द केजरीवाल ने एलजी को प्रस्ताव भेजकर छोटे स्तर पर मिनी लाकडाउन लगाने की बात कही है। गौरतलब है कि राजधानी में लगातार कोविड के केस बढ़ रहे हैं। कोविड नियंत्रण को लेकर सरकार चिंतित है हालांकि दिल्ली में कोविड
 | 
क्या दिल्लीे में फिर लग सकता है लाकडाउन, केजरीवाल ने एलजी को क्या भेजा प्रस्ताव, देखिए यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्‍ली में दोबारा लाकडाउन लग सकता है। मुख्‍यमंत्री अरविंन्‍द केजरीवाल ने एलजी को प्रस्‍ताव भेजकर छोटे स्‍तर पर मिनी लाकडाउन लगाने की बात कही है। गौरतलब है कि राजधानी में लगातार कोविड के केस बढ़ रहे हैं। कोविड नियंत्रण को लेकर सरकार चिंतित है हालांकि दिल्‍ली में कोविड प्रसार रोकने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। केन्‍द्र की ओर से भी भरसक प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन दीपावली के बाद दिल्‍ली में कोविड के केस और भी बढ़कर सामने आए हैं।

दिल्ल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को प्रस्ताव भेजा है। सीएम केजरीवाल ने छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया है कि दिल्ली में जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लग सकता है। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव एलजी को भेजा है क्योंकि बिना केंद्र की अनुमति के कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।

कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में राजधानी में 3797 नए केस सामने आए. इतने ही समय में 99 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई. जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 7713 हो गया। दिल्ली में फिलहाल संक्रमण की दर 12.73 फीसदी है. जबकि रिकवरी दर 90.22 फीसदी हो चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub