क्या फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी को मिला ड्रग, आखिर एनसीबी ने किस सूचना पर मारा रामपाल के घर छापा, जानिए इस खबर में…

मुंबई। अब फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल भी एनसीबी के निशाने पर आ गए हैं। बालीवुड में ड्रग कनेक्शन तलाशने में जुटी एनसीबी अब तक कई फिल्मी हस्तियों को निशाने पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। बालीवुड नायक सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद से ही ड्रग कनेक्शन को लेकर फिल्मी हस्तियां निशाने पर
 | 
क्या फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी को मिला ड्रग, आखिर एनसीबी ने किस सूचना पर मारा रामपाल के घर छापा, जानिए इस खबर में…

मुंबई। अब फिल्‍म अभिनेता अर्जुन रामपाल भी एनसीबी के निशाने पर आ गए हैं। बालीवुड में ड्रग कनेक्‍शन तलाशने में जुटी एनसीबी अब तक कई फिल्‍मी हस्‍तियों को निशाने पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। बालीवुड नायक सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्‍ध मौत के बाद से ही ड्रग कनेक्‍शन को लेकर फिल्‍मी हस्‍तियां निशाने पर रही हैं। ड्रग कनेक्‍शन की वजह से बालीवुड को पूरे देश में आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

अब बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने रेड छापेमारी की है। रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं। आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने निकलकर आया था. इसके बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स से जुड़ने की बात को परत-दर-परत खोलना शुरू किया. पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई Agisialos Demetriades को ड्रग्स के केस में एनसीबी के गिरफ्तार किया था।

WhatsApp Group Join Now
News Hub