कोरोना वायरस: लॉकडाउन में गारंटी-वारंटी भी बढ़ाये सरकार
न्यूज टुडे नेटवर्क लॉकडाउन बढ़ने से व्यापारियों के साथ-साथ अब उपभोक्ता भी परेशान हैं। बहुत से घरों में इस अवधि में ही विभिन्न उत्पादों की गारंटी और वारंटी भी खत्म हो गई है। बाजार बंद होने के कारण यह लोग अपना सामान न तो वारंटी का लाभ लेकर सही करवा पा रहे हैं न ही
May 4, 2020, 00:39 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क
लॉकडाउन बढ़ने से व्यापारियों के साथ-साथ अब उपभोक्ता भी परेशान हैं। बहुत से घरों में इस अवधि में ही विभिन्न उत्पादों की गारंटी और वारंटी भी खत्म हो गई है। बाजार बंद होने के कारण यह लोग अपना सामान न तो वारंटी का लाभ लेकर सही करवा पा रहे हैं न ही गारंटी के चलते उसे बदल पा रहे हैं।
उपभोक्ता मामलों के वकील मोहम्मद खालिद जीलानी ने ट्वीट कर कहा है कि देश में बड़े पैमाने पर उपभोक्ता उत्पादों विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल गुड्स की लॉकडाउन में गारंटी-वारंटी समाप्त हो रही है। उपभोक्ता हित में इसे तीन महीने बढ़ाने का आदेश पारित होना चाहिए।

WhatsApp Group
Join Now