कोरोना: बरेली में सख्ती नहीं, शासन से मिले हैं रात्रि कर्फ़्यू व मास्क चेकिंग के निर्देश, जानिए डीएम ने क्या कहा…

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख मुख्य सचिव ने बरेली सहित सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन डीएम नितीश कुमार ने बरेली के विकास के प्रोजेक्ट का हवाला देते हुए रात्रि कर्फ्यू से इन्कार किया है। डीएम का यह फैसला व्यापारियों को राहत देने वाला है।

देश में कोविड संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना के रोक-थाम के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें जिला प्रशासन को स्थानीय प्रतिबंध लागू करने के अधिकार मिले हैं। यह गाइडलाइन पहली दिसंबर से लागू हो गई है। बरेली डीएम नितीश कुमार ने धारा 144 को 31 दिसंबर तक के लिए पहले ही लागू किया हुआ है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण में अपेक्षाकृत कमी आई है।

लोगों को मास्क लगाने, स्वच्छता और दो गज की दूरी का पालन सख्ती से कराया जाएगा। लापरवाही मिलने पर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक परिवहन में शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए एसएसपी कार्यालय को भी लिखा गया है। कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर किसी भी प्रकार के आवागमन पर प्रतिबंध रखा जाएगा। फिलहाल रात्रि कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए मास्क, स्वच्छता और दो गज दूरी को सख्ती से लागू कराया जाएगा।