कैबिनेट बैठक शुरू: किसानों को लिखित आश्वासन देने की तैयारी, आज राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दल

न्यूज टुडे नेटवर्क। किसानों को लिखित प्रस्ताव देने के लिए कैबिनेट की बैठक कुछ देर पहले शुरू हो गई है। कुछ ही देर में सरकार किसानों को कानूनों में बदलाव को लिखित संशोधन प्रस्ताव सौंपेगी। सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव में एमएसपी पर सरकार किसानों को ठोस आश्वासन दे सकती है। एमएसपी को जारी रखने का प्रस्ताव किसानों को सौंपा जाएगा। उधर सिंधु बार्डर पर किसानों की बैठक शुरू हो गई है। आज सरकार और किसानों में कोई अन्य वार्ता नहीं होगी। पहले सरकार किसान वार्ता के लिए नौ दिसंबर का दिन तय किया गया था। अब कल गुरूवार को सरकार और किसानों के बीच वार्ता होगी।

उधर कृषि कानूनों पर विरोध और देश के हालातों पर चर्चा करने के लिए आज विपक्ष के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे हैं। वार्ता में कई विपक्षी दलों के नेता शामिल रहेंगे। विपक्षी नेता राष्ट्रपति से तीनों विवादित कानूनों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। विपक्ष संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की भी मांग कर सकता है। शाम बजे विपक्षी दल राष्ट्रपति से मिलेंगे। इस मुलाकात में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी शामिल होंगे।
