
लखनऊ। कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting) में मंगलवार को बुन्देलखंड (Bundelkhand) और विंध्य क्षेत्र में पेयजल की सुविधा के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण अनुमोदन (Approved) किए गए। दोनों इलाकों के नौ जिलों में पाइप लाइन के लिए 13 परियोजनाएं दी गई हैं। इसके लिए 15722 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है।
यहां होना है कार्य
बुन्देलखण्ड के झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बंदा, चित्रकूट, महोबा और विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के सोनभद्र और मिर्जापुर में पेयजल पाइप लाइन आपूर्ति की जाएगी। 545 डीपीआर तैयार की गई थी, जिनकी लागत 15722.89 करोड़ रुपये अनुमानित है।