केडी के जरिए शिल्पा शेट्टी की कन्नड़ फिल्मों में वापसी

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपकमिंग फिल्म केडी-द डेविल के साथ लगभग 18 साल बाद कन्नड़ फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 | 
मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपकमिंग फिल्म केडी-द डेविल के साथ लगभग 18 साल बाद कन्नड़ फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर उगादि की खबर की घोषणा की।

कर्नाटक में जन्मी एक्ट्रेस ने लिखा: नई शुरूआत के इस शुभ दिन पर, मैं आपके साथ सत्यवती के रूप में केडी के युद्धक्षेत्र में युद्ध में प्रवेश करने वाले एक नए किरदार को शेयर करने करने के लिए एक्साइटेड हूं।

शिल्पा ने 1993 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म बाजीगर से एक्टिंग की शुरूआत की। करिया फेम प्रेम द्वारा निर्देशित केडी कन्नड़ में एक और गैंगस्टर फिल्म है।

पीरियड एक्शन फिल्म 1970 के दशक में बेंगलुरु में हुई घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। इसमें ध्रुव सरजा, वी रविचंद्रन और संजय दत्त भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बता दें, शिल्पा के पास पुलिस एक्शन ड्रामा स्ट्रीमिंग सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स है। सीरीज का निर्माण और निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिका में हैं। सीरीज शेट्टी के काल्पनिक कॉप यूनिवर्स पर आधारित है।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम

WhatsApp Group Join Now