
न्यूज टुडे नेटवर्क। किसान आंदोलन अब और तेज हो गया है। आंदोलन में मौजूद किसानों ने भूख हड़ताल से शुरू कर दी है। किसान आंदोलन उन्नीसवें दिन भी जारी है। उधर केन्द्र सरकार कानूनों में संशोधन की बात कह रही है मगर किसान कानून वापसी पर अड़े हुए हैं। आज से सभी जिला मुख्यालयों पर भी किसान धरना प्रदर्शन करेंगे।
कुंडली बार्डर पर कल हुई किसानों की बैठक में ये सभी फैसले लिए गए हैं। अब कुंडली बार्डर से हुए हर फैसले को ही किसान आखिरी फैसला मानेंगे। उधर ताजा हालातों के मद्देनजर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करके किसानों के सीमाओं से हटने की बात कही गई है। हालांकि अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई नहीं की है।
सुप्रीम कोर्ट सोलह दिसंबर को इस मामले पर सुनवाई करेगा। जस्टिस एसए बोबड़े की बेंच में इस याचिका की सुनवाई होगी। अर्जी लगाने वाले लॉ स्टूडेंट ऋषभ शर्मा का कहना है कि किसान आंदोलन के चलते सड़कें जाम होने से लोग परेशान हो रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण बढ़ने का भी खतरा है।