
न्यूज टुडे नेटवर्क। कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान आंदोलन का चौदहवां दिन है। सरकार आज किसानों को कानूनों में बदलाव को लेकर लिखित आश्वासन देने पर विचार कर रही है। वहीं किसान कानून की वापसी पर अड़े हुए हैं। अब से कुद देर बाद बारह बजे के करीब सिंधु बार्डर पर किसानों की बैठक शुरू होने वाली है। बैठक में शिरकत करने के लिए किसान नेता भी वहां पहुंच गए हैं। आज की बैठक में किसान आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मोला ने कहा है कि सरकार अगर संशोधन की बात कर रही है तो, हमारा जवाब साफ है। संशोधन नहीं बल्कि, कानून वापसी का लिखित भरोसा मिलेगा तो ही विचार करेंगे। सरकार की चिट्ठी आएगी और हमें पॉजिटिव लगेगी तो कल मीटिंग कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आज सरकार से किसानों की वार्ता होना तय था लेकिन सरकार के कानूनों में बदलाव और लिखित आश्वासन देने के विचार के बाद आज की सरकार और किसान वार्ता को टाल दिया गया है। सरकार की ओर से आने वाली चिट्ठी मिलने के बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कल किसानों और सरकार में निर्णायक वार्ता होगी।