किसान आंदोलन: किसानों के बीच सिंधु बार्डर पहुंचे केजरीवाल, व्यवस्थाओं का ले रहे जायजा

न्यूज टुडे नेटवर्क। किसानों के आंदोलन के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल किसानों से मिलने सिंधु बार्डर पहुंचे हैं। केजरीवाल कुछ देर पहले की सिंधु बार्डर पर पहुंच गए हैं। बार्डर पर आंदोलन के दौरान किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेने खुद केजरीवाल वहां पहुंचे हैं। केजरीवाल के साथ मंत्री
 | 
किसान आंदोलन: किसानों के बीच सिंधु बार्डर पहुंचे केजरीवाल, व्यवस्थाओं का ले रहे जायजा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। किसानों के आंदोलन के बीच आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल किसानों से मिलने सिंधु बार्डर पहुंचे हैं। केजरीवाल कुछ देर पहले की सिंधु बार्डर पर पहुंच गए हैं। बार्डर पर आंदोलन के दौरान किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लेने खुद केजरीवाल वहां पहुंचे हैं। केजरीवाल के साथ मंत्री मनीष सिसोदिया भी वहां मौजूद हैं। गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री केजरीवाल पहले ही किसानों के समर्थन में बयान दे चुके हैं।

ज्ञात हो कि कल आठ दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस बीच अब तक कांग्रेस समेत लगभग बीस से अधिक राजनैतिक दल किसानों के भारत बंद को समर्थन कर चुके हैं। उधर सरकार की जिद के खिलाफ पंजाब के खिलाड़ियों और कलाकारों ने भी मोर्चा खोलते हुए किसानों की मांगों का समर्थन कर दिया है। खिलाड़ियों और कलाकारों ने कहा है कि वे आज अवार्ड वापसी करके सरकार के कृषि बिलों का विरोध जताएंगे।

तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 12वां दिन है। किसान पहले ही कह चुके हैं कि 8 दिसंबर कल यानी मंगलवार को भारत बंद करेंगे। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 9 दिसंबर को राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। बसपा प्रमुख मायावती ने भी आज किसान आंदोलन को समर्थन का ऐलान किया है। उधर, किसान नेता बलदेव सिंह निहालगढ़ ने बताया कि मंगलवार को बंद सुबह से शाम तक और चक्का जाम दोपहर 3 बजे तक रहेगा। एम्बुलेंस और शादियों वाली गाड़ियां आ-जा सकेंगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub