किसान आंदोलन: अब दिल्ली आगरा और दिल्ली जयपुर हाईवे जाम करेंगे किसान

न्यूज टुडे नेटवर्क। किसान अभी अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों ने आंदोलन अब और तेज कर दिया है। किसानों ने अब टोल प्लाजा फ्री करना शुरू कर दिया है। अब किसान आगरा दिल्ली और जयपुर दिल्ली हाईवे को भी जाम करेंगे। गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। किसान टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए जा रहे हैं। किसानों ने शनिवार को कहा कि बातचीत के दरवाजे खुले हैं अगर सरकार से न्यौता आया तो अगले दौर की वार्ता के लिए भी तैयार हैं।

उधर किसान नेता भाकियू के राकेश टिकैत ने कहा कि लोग किसान आंदोलन में देश विरोधी तत्वों के घुसने की अफवाह उड़ा रहे हैं। अगर किसान आंदोलन में देश विरोधी तत्व घुसे हैं तो इंटेलीजेंस एजेंसियां क्या कर रही हैं। खुफिया एजेंसियों को ऐसे तत्वों को खोज निकालना चाहिए। अगर बैन ऑर्गेनाइजेशंस के लोग हमारे बीच घूम रहे हैं तो उन्हें जेल में डालना चाहिए। हमें ऐसा कोई नहीं मिला, अगर दिखेगा तो बाहर निकाल देंगे।

किसानों के टोल फ्री करने की चेतावनी को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के रास्तों में आने वाले 5 टोल प्लाजा पर 3500 पुलिसकर्मी तैनात करने की बात कही है। बदरपुर, गुरुग्राम-फरीदाबाद, कुंडली-गाजियाबाद-पलवल, पाली क्रशर जोन और धौज टोल प्लाजा पर प्रदर्शनकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि सभी का सम्मान करते हैं, लेकिन कानून व्यवस्था बिगड़ी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।