
न्यूज टुडे नेटवर्क। दिल्ली के स्टेडियमों में अस्थायी जेलें बनाने को लेकर दिल्ली पुलिस का प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने कहा है कि किसानों की मांगें जायज हैं वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं इसके लिए किसानों को जेल में नहीं डाल सकते हैं। दिल्ली सरकार ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं सरकार को उनकी बात सुनना चाहिए।
गृह विभाग ने दिल्ली पुलिस की स्टेडियम को जेल बनाने वाली मांग को अस्वीकार करते हुए शुक्रवार दोपहर को पत्र सार्वजनिक किया। सरकार ने कहा कि किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण है लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का बराबर का हक है इसीलिए दिल्ली पुलिस के स्टेडियमों को अस्थायी जेल बनाने वाले प्रस्ताव को अस्वीकार किया जाता है।