
न्यूज टुडे नेटवर्क। वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पीएम मोदी क्रूज से पहुंचे हैं। मोदी आज सोमवार दोपहर काशी पहुंचे। शाम को मोदी दीपदान महोत्सव का शुरूआत करेंगे। वाराणसी के खजुरी में जनसभा करने के बाद मोदी डोमरी गांव पहुंचे। भगवान अवधूत राम घाट पहुंचकर मोदी अलकनंदा क्रूज पर सवार हुए। क्रूज उन्हें ललिता घाट पर छोड़ेगा। इसके बाद मोदी बाबा विश्वनाथ के मंदिर जाएंगे। मोदी यहां पूजा-अर्चना कर विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों का जायजा लेंगे। मोदी क्रूज से ही राजघाट पहुंचेंगे और दीया जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे।
यहीं पावन पथ वेबसाइट का लोकार्पण भी होगा। राजघाट से मोदी क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे। चेत सिंह घाट पर 10 मिनट का लेजर शो देखेंगे। आज शाम को दीपदान महोत्सव के बाद पीएम मोदी संत रविदास घाट पहुंच कर कार से भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ के लिए रवाना होंगे। यहां वे लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे। PM मोदी करीब सात घंटे काशी में रहेंगे।