काशीपुर: सेना में भर्ती होने की चाहत में रख दिया जुर्म की दुनिया में कदम, जानिए क्या हुआ

काशीपुर। चार युवकों ने सेना में भर्ती होने के लिए पैसों की जरूरत के चलते एटीएम को तोड़ने की कोशिश की थी । पुलिस ने एटीएम को तोड़नेे के प्रयास में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि 27 सितंबर को बाजपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी । जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवकों की पहचान की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की। उन्होंने बताया कि आईटीआई थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्री भट्ट ने बताया कि जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यूट्यूब से प्रशिक्षण लेकर उन्होंनेे घटना को अंजाम दिया था, लेकिन एटीएम काटने के लिए औजार न होने के चलते युवक कैश लूटने में असफल रहे। खास बात यह है कि चारों युवक सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे । जिसके लिए उन्होंने एटीएम काटने की योजना बनाई ।
