कार स्टंट के दो वीडियो आए सामने, खिड़की और रूफ पर बैठे दिख रहे युवक-युवतियां, 23 हजार 500 का चालान

ट्रैफिक पुलिस ने नंबर के आधार पर कार मालिक का 23 हजार 500 रुपए का चालान किया है, साथ ही कड़ी करवाई करने के लिए गाड़ी की भी तलाश की जा रही है। वहीं दूसरा वीडियो 15 सेकंड का है। इसमें दिल्ली नंबर की गाड़ी की छत पर दो युवक और एक युवती बैठे है। गाड़ी की रफ्तार ठीक ठाक है। ये वीडियो थाना सेक्टर-113 के आसपास का बताया गया। ट्रैफिक पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर जांच कर कर रही है।

दरअसल कारों में ओपेन रूफ की सुविधा होती है। लेकिन युवा इसका गलत प्रयोग कर रहे हैं। वे चलती कार में कार की छत और खिड़की से आधो बाहर लटककर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह के स्टंट के वीडियो सामने आए हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों ने अपील की कि सड़क नियमों पालन करे और इस तरह के स्टंट न करें।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम