कानपुर: सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक ने मिलने के बहाने बुलाकर दोस्तों संग किशोरी से किया दुष्कर्म

न्यूज टुडे नेटवर्क। यदि आप महिला हैं और सोशल मीडिया पर दोस्ती निभाने की सोच रहे हैं तो बिलकुल सावधान रहिए। कानपुर में नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। यह कुकृत्य सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवकों ने किया है। एक युवक ने किशोरी से पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद मिलने के बहाने से बुलाकर अगवा कर लिया। फिर अनजान स्थान पर ले जाकर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर किशोरी से दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दे डाला।

मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद किशोरी ने पुलिस को इसकी सूचना जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी मामले में आगे की जांच चल रही हैा पकड़े गए युवकों से पुलिस पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस दो अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रह है।
