न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी कानपुर के गढ़ेवा गांव में अवसाद में चल रहे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक देशराज कमल रविवार की सुबह खेत जाने के लिए निकला थे। जब गांव के लोग अपने खेत की ओर जा रहे थे तो देशराज का शव बबूल के पेड़ पर लटकता देखा। लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छान-बीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि। चौबेपुर गढ़ेवा गांव निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी देशराज कमल (58) रविवार की सुबह घर से खेत जाने की बात कह कर निकले थे। जब गांव के लोग अपने खेतों की ओर गए तो देशराज का शव बबूल के पेड़ से लटका देख परिजनों को सूचना दी। मौत की जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से मानसिक तनाव में थे। उपचार चल रहा था। हाल ही में बेटी की गोद भराई हुई थी जल्द ही बेटी की शादी थी। मृतक की पत्नी फूलश्री ने बताया कि बेटी पिंकी की शादी तय हो चुकी थी। तिलक व गोद भराई की रस्म हो चुकी है मृतक के पांच बच्चें हैं दो बच्चों की शादी हो चुकी है ।