कहीं एक्सीडेंट जोन ना बन जाए, बरेलियंस को मिला यह तोहफा, देखें खबर व वीडियो…

न्यूज टुडे नेटवर्क। नमस्ते बरेलियंस, आपके शहर बरेली में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। कई काम पूरे हो गए हैं तो कई अधूरे भी हैं। काम तो हुए लेकिन इनसे होने वाले नुकसानों के बारे में नहीं सोचा गया। बरेलियंस को मिले तोहफे कहीं एक्सीडेंट जोन ना बन जाए इसके
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नमस्‍ते बरेलियंस, आपके शहर बरेली में स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट पर तेजी से काम हो रहा है। कई काम पूरे हो गए हैं तो कई अधूरे भी हैं। काम तो हुए लेकिन इनसे होने वाले नुकसानों के बारे में नहीं सोचा गया। बरेलियंस को मिले तोहफे कहीं एक्‍सीडेंट जोन ना बन जाए इसके लिए जिम्‍मेदारों को ध्‍यान देने की जरूरत है। हाल ही में स्‍मार्ट सिटी में तैयार हुए ओवरब्रिज में से एक है आईवीआरआई के पास बना ओवरब्रिज। यहां एक्‍सीडेंट जोन बन सकता है।

जी हां हम बात कर रहे हैं आईवीआरआई के पास बने नए ओवरब्रिज की। यह ओवरब्रिज हमें सीधे नैनीताल रोड से जोड़ता है। यहां एक्‍सीडेंट जोन भी बन सकता है। वजह ये है कि पुल से उतरते ही तीन रास्‍ते एक ही जगह पर मिल रहे हैं। पुल के नीचे सर्विस रोड से भी वाहन लोकल ट्रैफिक के रूप में यहां से गुजरते है। वहीं पुल से उतरता तेज ट्रैफिक कभी भी यहां एक्‍सीडेंट जोन बना सकता है।

पुल से नीचे उतरते ही यहां तीन रास्‍ते और भी मिल रहे हैं। पुल से उतरते समय वाहनों की रफ़्तार बेहद तेज होती है। वजह ये है कि पुल के दांयीं और बांयी ओर से जो रास्‍ते सर्विस रोड के जरिए आ रहे हैं वहां लोकल ट्रैफिक हर समय चलता रहता है। यहां हादसों को रोकने के फिलवक्‍त कोई इंतजाम नहीं हैं। ना ही यहां यातायात पुलिस की तैनाती है और ना ही अन्‍य कोई इंतजाम। पुल से उतरते ट्रैफिक की रफ़्तार कम करने के लिए स्‍थानीय लोग भी आवाज उठा चुके हैं। लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्‍यान नहीं दिया है।

स्‍थानीय लोग चाहते हैं कि यहां रोटरी बने चौराहे के रूप में पुल की शुरूआत विकसित की जाए। जिससे पुल से आईवीआरआई की ओर उतरते वाहनों की रफ़्तार कम हो सके। तमाम लोगों ने यहां सिग्‍नल लाइटों की जरूरत भी बताई। स्‍थानीय दुकानदार और वाशिंदे कहते हैं कि अगर यहां चौराहा बने तो हादसों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सिग्‍नल लाइट भी हादसों को रोकने में कारगर होगी। और भी अच्‍छा हो जब यहां यातायात पुलिस की तैनाती भी हो जाए।

पार्षद कर रहे वेंडिंग जोन की खिलाफत

आईवीआरआई के पास ही लगने वाली सब्‍जी मंडी को नगर निगम वेंडिंग जोन के रूप में परिवर्तित करना चाहता है। इसके लिए प्रस्‍ताव भी है लेकिन यहां एक्‍सीडेंट जोन बनने से रोकने के कोई इंतजाम तो पहले से ही नहीं हैं। ऐसे में अगर यहां वेंडिंग जोन बनता है तो हादसों की रफ़्तार भी तेजी से बढ़ेगी। हालांकि स्‍थानीय वाशिंदे और स्‍थानीय पार्षद इस वेंडिंग जोन की खिलाफत कर रहे हैं।

स्‍थानीय पार्षद सतीश कातिब मम्‍मा ने बताया कि पिछले तीन महीने पहले ही यहां बनने वाले वेंडिंग जोन को लेकर उन्‍होंने आपत्‍ति लगाई है। हालांकि अभी तक नगर निगम से आपत्‍ति पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। लेकिन स्‍थानीय लोगों की समस्‍याओं को देखते हुए यहां वेंडिंग जोन कतई नहीं बनना चाहिए। पार्षद सतीश कातिब का कहना है कि पहले नगर निगम और प्रशासन को यहां बनने वाले एक्‍सीडेंट जोन को रोकना चाहिए। वेंडिंग जोन बनाने से एक्‍सीडेंट जोन बनने की संभावनाएं और भी बढ़ जाएंगी।

तर्क है कि सड़क ज्‍यादा चौड़ी नहीं है। पहले सड़क का चौड़ीकरण हो, इसके बाद रोटरी का निर्माण भी बेहद जरूरी है। वेंडिंग जोन बनाने के प्रस्‍ताव पर पार्षद ने कहा कि नगर निगम को यहां वेंडिंग जोन नहीं बनाना चाहिए। हालांकि कुछ आगे बढ़कर वेंडिंग जोन बनाया जा सकता है। लेकिन ठीक पुल से उतरते ही वेंडिंग जोन बनाया जाना बिलकुल ठीक नहीं होगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub