कतर्नियाघाट अभयारण्य में मादा तेंदुआ मृत मिली
बहराइच, 21 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत काकराहा रेंज के महबूबनगर गांव में एक मादा तेंदुआ मृत पाई गई है।
Sep 21, 2022, 13:01 IST
|


बड़ी बिल्ली के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे।
डॉ. दया शंकर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि एक और बड़ी बिल्ली के साथ झड़प इस तेंदुए की मौत का कारण हो सकती है। वह लगभग 12 से 18 महीने उम्र की है।
संभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बदावां ने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार मौके की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि गांव जंगल से सटा हुआ है।

वन अधिकारी राम कुमार ने कहा कि बिछपरी गांव के निवासियों ने मंगलवार को पहले वीरेंद्र वर्मा के खेत के पास तेंदुए का शव देखा था और वन अधिकारियों को सूचित किया था।
--आईएएनएस
एसजीके