कई देशों के विशेषज्ञों ने की तिब्बत के गुणवत्ता विकास और मानवाधिकार की प्रशंसा

नेपाल के राजदूत बिषनु पुकर श्रेष्ठा ने कहा कि गरीबी उन्मूलन में तिब्बत के सफल अभ्यास ने नेपाल के लिए अच्छा उदाहरण खड़ा किया है। इसके साथ प्रतिभा तैयार करने, आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी के प्रयोग, ग्रामीण विकास नियोजन जैसे क्षेत्रों में चीन की सफलता नेपाल पर दूरगामी प्रभाव डालेगी। नेपाल चीन के साथ अधिक द्विपक्षीय क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करता रहेगा।

पेइचिंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के एशिया कॉलेज के भारतीय हिंदी विशेषज्ञ विकास कुमार सिंह ने बताया कि तिब्बती भाषा ,प्राचीन अवशेष व पुस्तकों ,रीति रिवाज ,धार्मिक स्वतंत्रता की अच्छी सुरक्षा की गयी है ।परंपरागत तिब्बती नये साल व श्यु तुंग त्योहार के दौरान लाखों तिब्बती लोग मंदिर जाकर धार्मिक गतिविधियां करते हैं। और तिब्बत में मानवाधिकार कार्य निरंतर बढ़ रहे हैं ।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएनएम