राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता। हरिओम सिंह राणा हत्या कांड के जल्द खुलासे के प्रयास को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हत्याकांड के खुलासे को लेकर गठित की गई टीमों को मामले के खुलासे तथा विभिन्न बिंदुओं पर तफ्तीश के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस विवेचना की समीक्षा की।
शुक्रवार को देर शाम थाने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ग्राम खैराना निवासी हरिओम सिंह राणा हत्याकांड खुलासे में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर तथा उनके नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीमों से घटना के खुलासे को लेकर जानकारी हासिल की। बीते 19 दिसंबर को घर से गायब हुए ग्राम खैराना निवासी हरिओम सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा का शव पुलिस को किशनपुर घाट नानक सागर डैम के जलाशय से 20 दिसंबर को बरामद हुआ था। वही घटनास्थल से पुलिस को मृतक की मोटरसाइकिल तथा जैकेट बरामद हुई थी। घटना के 12 दिन बाद पुलिस ने मृतक हरिओम सिंह राणा के मोबाइल फोन को भी नानक सागर डाम से बरामद कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वही मामले के खुलासे को लेकर जहां जिले एसओजी टीम नानकमत्ता में डेरा डाले मामले के खुलासे के प्रयास में जुटी है वही इस हत्याकांड को खोलने के लिए कुमाऊ की स्पेशल टास्क फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में लगी हुई है। हत्याकांड को 20 दिन बीत चुके हैं।