न्यूज टुडे नेटवर्क। एमएलसी चुनावों के प्रचार अभियान तेज हो गए हैं। बरेली मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन खंड से प्रत्याशी चुनावों में विजयश्री पाने के लिए मतदाताओं को लुभाने को खूब जोर लगा रहे हैं। एमएलसी चुनावों के प्रत्याशी इन दिनों धुंआधार प्रचार अभियानों में जुटे हैं। स्कूलों में जाकर शिक्षकों से जनसंपर्कों का दौर तो चल ही रहा है। मतदाताओं के घर घर जाकर भी एमएलसी प्रत्याशी वोट मांग रहे हैं।
बरेली मुरादाबाद खंड निर्वाचन सीट पर भाजपा , सपा और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं। तीनों दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के् एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लो के लिए ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर हरिओम सिंह राठौर ने अपनी टीम के साथ विद्यालयों में जाकर जनसंपर्क किया। साथ में भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह( बंटी ठाकुर) भी मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान डॉ हरिओम सिंह राठौर ने सभी मतदाताओं से अपील की कि शिक्षकों के हित में वोट करें।
कहा कि मतदान के दिन सभी को मतदान करना है और डॉक्टर ढिल्लो को चुनाव में भारी मतों से जिताना है इसी क्रम में शुक्रवार को फरीदपुर क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में जाकर जनसंपर्क किया गया। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने सभी शिक्षकों से अनुरोध किया कि मतदान के दिन अवश्य मतदान करें और शिक्षक नेता के रूप में ढिल्लो को भारी बहुमत से जिताएं। जनसंपर्क में मोइनुद्दीन, प्रधानाचार्य सोनी सिंह चौहान, रानी सिंह, अवनीश शर्मा, रामपाल सिंह ,शैलेंद्र यादव ,इमरान खान ,उमा शर्मा ,जया सिंह आदि शिक्षक गण मौजूद थे।
उधर गुरूवार को ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी एमएलसी चुनावों में सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए बरेली और पीलीभीत समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा किया था। बरेली में कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने कार्यकर्ताओं से एमएलसी चुनावों में जी जान से जुटने को कहा। समाजवादी पार्टी से इस सीट पर संजय मिश्र चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस की ओर डा मेंहदी हसन को प्रत्याशी बनाया गया है कांग्रेस प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ लगातार धुंआधार प्रचार में जुटे हुए हैं। आने वाली एक दिसंबर को एमएलसी चुनावों के प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं के पिटारे में कैद हो जाएगी।