एडिलेड इंटरनेशनल 2: बादौसा जांघ की चोट के कारण सेमीफाइनल से हटीं

एडिलेड, 13 जनवरी (आईएएनएस)। नौंवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की पाउला बादौसा एडिलेड इंटरनेशनल 2 के सेमीफाइनल मैच से दायीं जांघ की चोट के कारण हट गयीं हैं। उन्हें सेमीफाइनल में पांचवीं सीड रूस की दारिया कसात्किना से खेलना था। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 | 
एडिलेड इंटरनेशनल 2: बादौसा जांघ की चोट के कारण सेमीफाइनल से हटीं एडिलेड, 13 जनवरी (आईएएनएस)। नौंवीं वरीयता प्राप्त स्पेन की पाउला बादौसा एडिलेड इंटरनेशनल 2 के सेमीफाइनल मैच से दायीं जांघ की चोट के कारण हट गयीं हैं। उन्हें सेमीफाइनल में पांचवीं सीड रूस की दारिया कसात्किना से खेलना था। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बादौसा के हटने से कसात्किना को वाकओवर के जरिये शनिवार के फाइनल में प्रवेश मिल गया।

बादौसा को ब्राजील की बीट्रिज हद्दाद मायिया से ढाई घंटे से अधिक समय तक क्वार्टरफाइनल मैच खेलना पड़ा था। पहला सेट 74 मिनट और दूसरा सेट 81 मिनट चला था।

स्पेनिश खिलाड़ी हालांकि अब भी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की उम्मीद कर रही हैं जो सोमवार से मेलबर्न में शुरू हो रहा है।

--आईएएनएस

आरआर

WhatsApp Group Join Now
News Hub