ऊधमसिंह नगर: साइबर ठग ने बैंक अफसर बन कर बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ा दी बड़ी रकम

रुद्रपुर। बाजपुर में साइबर ठगों ने चीनी मिल निवासी एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया। खुद को बैंक अफसर बता कर एटीएम चालू रखने का झांसा देकर महिला के बैंक खाते से 5-66 लाख रुपये उड़ा दिए। महिला के बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जालसाज की
 | 
ऊधमसिंह नगर: साइबर ठग ने बैंक अफसर बन कर बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ा दी बड़ी रकम

रुद्रपुर। बाजपुर में साइबर ठगों ने चीनी मिल निवासी एक बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया। खुद को बैंक अफसर बता कर एटीएम चालू रखने का झांसा देकर महिला के बैंक खाते से 5-66 लाख रुपये उड़ा दिए। महिला के बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जालसाज की तलाश शुरू कर दी है।

बाजपुर के वार्ड नंबर 10 निवासी मोहनेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनकी मां का बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में है। उसकी मां के नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। काॅलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उनकी मां से कहा कि उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। उसने कहा कि एटीएम चालू रखने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी है, जिस पर उनकी मां ने सहमति दे दी। उसके बाद फिर से कॉल आई और उनसे ओटीपी पूछ लिया गया। जिसके बाद उनकी मां के बैंक खाते से 5-66 लाख रुपये की धनराशि निकल गई।

मोहनेश ने बैंक जाकर इसकी जानकारी जुटाई तो ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मोहनेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों की तलाश की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub