रुद्रपुर। घर से निकले युवक की हाथ-पैर बांधने के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को नानकमत्ता डाम में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। एसपी सिटी देंवेंद्र पिंचा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सवाल यह उठ रहा है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की?
घटनाक्रम नानकमत्ता थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के ग्राम खैराना निवासी सुरेश राणा का 22 वर्षीय पुत्र हरिओम राणा कल शाम अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 ए वाई 6276 से घर से निकला था। उसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की, मगर उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना भी दी।
आज नानकमत्ता डाम में ग्राम किशनपुर में एक युवक की हाथ-पैर बंधी लाश मिली, जिस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई तो शव लापता हरिओम का निकला। उसके सिर में चोट थी, जो हत्या की गवाही दे रही थी। घटनास्थल के पास मृतक की मोटरसाइकिल व जैकेट बरामद हुई है। सूचना पर एसपी देंवेंद्र पिंचा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक की हत्या किसने और क्यों की। यह माना जा रहा है प्रेम प्रसंग हत्या की वजह हो सकता है। हालांकि पुलिस हर एंगिल से जांच कर रही है। सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।