ऊधमसिंह नगर: यदि आप कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो हो जाएँ सावधान, जानिए एसएसपी ने क्या दिए हैं निर्देश

रुद्रपुर । यदि आप बगैर मास्क के घूम रहे हैं तो सावधान हो जाइए ।कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करना आपको भारी पड़ सकता है । एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाइन में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक में नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । वे
 | 
ऊधमसिंह नगर: यदि आप कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो हो जाएँ सावधान, जानिए एसएसपी ने क्या दिए हैं निर्देश

रुद्रपुर । यदि आप बगैर मास्क के घूम रहे हैं तो सावधान हो जाइए ।कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करना आपको भारी पड़ सकता है । एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाइन में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की बैठक में नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

वे मासिक क्राइम बैठक ले रहे थे । उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है । उन्होंने वर्तमान मे चल रहे कोविड-19 के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को कोरोना सम्बन्धी नियमों/सावधानियों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ नियमित वैधानिक कार्रवाई करने को कहा ।
एसएसपी ने त्योहारी सीजन के चलते सभी प्रभारियों को धनतेरस, दीपावली, भैया दूज व छठ पूजा को संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिये ।
उन्होंने अभियान चलाकर बाहरी संदिग्ध, आंतरिक संदिग्ध व नशेड़ी व्यक्तियों का सत्यापन, अवैध रूप से शराब, चरस, स्मैक, आदि मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये।

एसएसपी ने विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रभारियों को विवेचनाओं विशेषकर पोक्सो/बलात्कार के मामलों मे गुणवता/तेजी लाने सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश दिये। साथ ही सभी प्रभारियों को थाने पर लम्बित माल/शिकायती प्रार्थाना पत्र, समन, वारण्ट आदि का त्वरित निस्ताऱण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सीसीटीएनएस कार्यों मे आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया।

कोरोना महामारी के दृष्टिगत क्राईम मीटिंग में सामाजिक दूरी का पालन करते हुये एसपी सिटी एसपी क्राइम समस्त क्षेत्राधिकारी , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, निरीक्षक एलआईयू, एफएसओ, समस्त थाना/कोतवाली प्रभारी व उपनिरीक्षक यातायात मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub