ऊधमसिंह नगर: ब्लॉक प्रमुख ने यहां किया बेंचों का उद्घाटन

राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता/ खटीमा ब्लाक प्रमुुख ने सार्वजनिक स्थानों पर सीटिंग बेंच डलवाकर उद्घाटन किया।
खटीमा ब्लॉक प्रमुख रंजीत नामधारी के नेतृत्व में खटीमा के आज मुख्य बाजार ,चौकी, कोतवाली खटीमा ,एवं शमशान घाट तथा ब्लॉक परिसर में बेंच का उद्घाटन किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सीमेंट बेंच के लगाने से यहां लोगों को बैठने की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान समाजसेवी कुलतार सिंह नामधारी , हरप्रीत सिंह,रमेश रौतेला -नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस खटीमा कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सत्य प्रकाश राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रतनपुर लक्ष्मण सिंह राणा, फुलैया क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक सिंह राणा, महेंद्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य, शुभम, गांगी क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित थे।
