रुद्रपुर । जिला पंचायत ऊधमसिंह नगर के खिलाफ धोखाधड़ी व अभिलेखों में हेराफेरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है । उनकी हाई स्कूल की अंक तालिका जांच में फर्जी मिली है ।
उन पर फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप धा, जिस पर जांच कराई गई । जांच में उनकी हाई स्कूल की अंक तालिका फर्जी पाई गई ।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने डीपीआरओ को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया था। जिस पर पंतनगर थाने में पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सेमवाल की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास पुत्र दीनबंधु विश्वास निवासी विजयनगर थाना दिनेशपुर ऊधम सिंह नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के द्वारा की गई जांच रिपोर्ट भी संलग्न की गई है । मुकदमे की विवेचना सिडकुल चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय को सौंपी गई है ।
