
रुद्रपुर। एक युवक ने घर से बाहर जहर खाकर अपनी जान दे दी। दरअसल वह मजदूरी करता था और उसे काम नहीं मिल रहा था। परिवार वाले काम पर जाने का दबाव बना रहे थे।
गदरपुर के राजपुरा नंबर दो निवासी 27 वर्षीय अवतोष कांजीलाल पुत्र वासुदेव राजमिस्त्री का काम करता था। उसे हफ्ते में एक दो दिन ही काम मिल पाता था। उसके पत्नी ऊषा व दो बच्चे थे। परिवार वाले काम करने को कहते थे। आज वह घर से काम की तलाश में निकला। जब घर लौटा तो उसने जहर खा रखा था। हालत बिगड़ने पर उसे डाॅक्टर के यहां ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।