उत्तर प्रदेश को दिसंबर में मिलेगा यूपी का सबसे बड़ा चिड़ियाघर

अगले दिसम्बर यूपी को एक और बेहतरीन चिड़ियाघर (zoo) मिल जाएगा। यह उत्तर प्रदेश का तीसरा चिड़ियाघर होगा। खास बात यह है कि ये चिड़ियाघर बाकि दोनों से काफी बड़ा होगा। बता दें कि पहला लखनऊ (Lucknow) में एवं दूसरा कानपुर (Kanpur) में है। तीसरा गोरखपुर (Gorakhpur) में बनकर तैयार है और तमाम औपचारिकताओं के बाद आने वाले दिसम्बर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
इस बीच सेन्ट्रल जू अथॉरिटी (Central Zoo Authority) की टीम ने दो दिन पूर्व गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण कर इस चिड़ियाघर को नियमानुसार पूरी तरह से दुरुस्त पाया है और कुछ बदलाव के बाद इसे आम जनता के लिए खोलने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। अब इस चिड़ियाघर में देशी-विदेशी वन्यजीवों (wild animals) को लाए जाने के कार्य शुरू किए जाएंगे।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
