ईरान-इराक युद्ध को चिह्न्ति करने के लिए ईरान ने सैन्य परेड आयोजित की
तेहरान, 23 सितंबर (आईएएनएस)। ईरानी सशस्त्र बलों ने 1980 में शुरू हुए आठ साल के ईरान-इराक युद्ध की 42वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक सैन्य परेड का आयोजन किया।
Sep 23, 2022, 01:49 IST
|


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईआरएनए के हवाले से बताया कि राजधानी तेहरान में गुरुवार को सैन्य परेड के दौरान, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बघेरी ने कहा कि ईरान खतरों से मुक्त और पश्चिम एशिया में दोस्ती और सहयोग से भरे क्षेत्र का समर्थन करता है, अमेरिका को सुरक्षा के लिए खतरा कहता है।

परेड इराक-ईरान युद्ध के स्मरणोत्सव सप्ताह की शुरुआत में होती है।
इसके अलावा गुरुवार को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीओ) एयरोस्पेस फोर्स ने पहली बार अपने सेवोम-ए खोरदाद वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के एक नए प्रोटोटाइप का अनावरण किया, जिसकी सीमा 200 किलोमीटर है।

--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now