इस साल रक्षाबंधन पर बन रहा है विशेष संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और विधि

इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन विशेष संयोग बन रहा है। इस साल सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पूर्णिमा व श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। यह बहुत ही उत्तम संयोग है। रक्षा बंधन पर बन रहे ये संयोग बहुत ही लाभदायक (Profitable) हैं। इस दिन तीन विशेष संयोग बनने पर बहन-भाइयों
 | 
इस साल रक्षाबंधन पर बन रहा है विशेष संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और विधि

इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन विशेष संयोग बन रहा है। इस साल सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पूर्णिमा व श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। यह बहुत ही उत्तम संयोग है। रक्षा बंधन पर बन रहे ये संयोग बहुत ही लाभदायक (Profitable) हैं। इस दिन तीन विशेष संयोग बनने पर बहन-भाइयों को विशेष लाभ मिलेंगे।

इस साल रक्षाबंधन पर बन रहा है विशेष संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और विधिरक्षाबंधन पर 3 अगस्त को प्रातः उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और 7:18 बजे से श्रवण नक्षत्र रहेगा। जो रक्षाबंधन की दृष्टि से अति उत्तम है। दो अगस्त रात 8.36 से तीन अगस्त सुबह 8.31 बजे तक भद्रा काल रहेगा। इस समय राखी बांधना शुभ नहीं है। रक्षाबंधन के लिए सुबह 8.31 बजे से रात 8.20 बजे तक विशेष मुहूर्त (Special time) रहेगा। इस दौरान बहन अपनी भाई को किसी भी समय राखी बांध सकेंगी।

http://www.narayan98.co.in/

इस साल रक्षाबंधन पर बन रहा है विशेष संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और विधि

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

राखी बांधने की सही विधि
ज्योतिषियों के अनुसार राखी को सही समय पर सही विधि (Correct method) से बांधना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बैठाना चाहिए। पूजा की थाली में चावल, रौली, राखी, दीपक होना चाहिए। इसके बाद बहन को भाई के अनामिका उंगली से टीका कर चावल लगाने चाहिए। उसके बाद भाई की आरती उतारनी चाहिए और उसके जीवन की मंगल कामना करनी चाहिए। कई जगह बहनें इस दिन अपने भाई की सिक्के (coin) से नजर भी उतारती हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub