इंडो नेपाल बॉर्डरः धड़ल्ले से हो रही उर्वरको की तस्करी।

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पीलीभीत से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा के गांव और कस्बों में अवैध रूप से उर्वरक की दुकानें संचालित हो रही है। जिसके कारण भारत की यूरिया भारी मात्रा में भारत की अपेक्षा नेपाल में खपत की जा रही है। जबकि कोविड 19 के चलते भारत नेपाल सीमा सील है। दोनों देशों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और सुरक्षा एजेंसियां दिन रात सीमा की रखवाली कर रही है। इसके बावजूद तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

भारत नेपाल सीमा से सटे गांवों- और कस्बों में सीमा से कुछ ही दुरी पर संपूर्ण नगर ,शांति नगर ,रामनगर,भुर्जुनिया, हजारा और नेहरु नगर , में अवैध तरीके से खाद्द की दर्जनों दुकानें खोल कर चलाई जा रही हैं इन दुकानों से किसानों को कम तस्करों को खाद्द अधिक दी जाती है। क्योंकि किसान दो चार बोरी खाद्द लेता है और वह भी अंकित रेट पर खाद लेना चाहता है। जबकि तस्कर भारी मात्रा में खाद्द लेते हैं और अंकित रेट से भी अधिक दाम लेते हैं। ज्यादा लाभ कमाने के लिए दुकानदार किसान को खाद्द ना देकर तस्करों को देना अधिक फायदेमंद समझता है। जबकि उर्वरक की दुकानें किसानों की सुविधा के लिए खोली गई है। जिस का फायदा किसान को ना होकर तस्करों को हो रहा है। किसानों के द्वारा शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते तस्करों के हौसले बुलन्द हैं।
