
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत जिले से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान दो तस्करों को लाखों रुपए की ब्राउन शुगर समेत सीमा पर दबोच लिया है। तस्कर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे। पकड़े गए तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पीलीभीत कंपनी के 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीओपी बसई प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोडा ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सम्पुर्णा नगर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग के लिए रवाना की गई जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 200(770) के निकट संयुक्त गश्त कर रहे थे। तभी पिलर संख्या 200 से 700 मीटर भारत की ओर दो लोग मोटरसाइकिल से भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे। संदेह के आधार पर दोनों लोगों को रोक कर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान 41.160 ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद की गयी। जिसका सीजर कीमत 2206500 रुपए है।
पकडे गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम बग्गा सिंह पुत्र उपदेश सिंह तो वहीं दूसरा मुनेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ग्राम कंबोज नगर थाना हजारा तहसील पूरनपुर जिला पीलीभीत का निवासी बताया है। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना संपूर्णानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
तस्करों को पकड़ने वाली टीम में बसई सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोढा, सामान्य राशि आरक्षी गौरव कुमार मद्धेशिया, अमर भारती महेंद्र कुमार नंद लाल प्रजापति और प्रभुदयाल समेत थाना संपूर्णानगर पुलिस के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, खजुरिया पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जीवन सिंह, और कांस्टेबल रामसबद मौजूद रहे।