इंडो नेपाल बार्डर: नेपाल जाने का प्रयास करते दो युवकों को एसएसबी ने दबोचा

न्यूज टुडे नेटवर्क। छिपकर नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो युवकों को सीमा पर तैनात फोर्स ने दबोच लिया। आरोपी चोरी छिपे नेपाल की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। गौरतलब है कि कोविड संकट के कारण अभी नेपाल सीमा बंद है। यूपी के पीलीभीत जिले से सटी भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने शारदापुरी सटे नेपाल बार्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी सीमा बंद के बाद भी भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे। जिसे मुखबिर की सूचना पर सीमा के पास भारत में ही दबोच लिया गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल से दिया है ।

49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी बसहीं प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 16 10:बजे दो आदमी बाइक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 199 ( 769)के निकट से होकर भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसएसबी ने स्पेशल संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान सीमा पर बाइक समेत दोनो को पकड़ लिया । पकड़ी गई एक बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर दूसरा हीरो स्पलेंडर प्लस है।

पकडे गये आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम जगजीत सिंह पुत्र चरनजीत सिंह ग्राम पोस्ट पकड़िया थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी और दूसरा मेजर सिंह पुत्र सरमैल सिंह ग्राम वेलवा मलूकपुर पोस्ट पकड़िया थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी का निवासी बताया है। एस एस बी ने दोनों आरोपियों को बाइक समेत संपूर्ण नगर पुलिस को सौप दिया है । कागजी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
स्पेशल संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी वसई सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोढा, सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य आरक्षी रमनदीप, आरक्षी विपिन ,गौरव मद्धेशिया, और चालाक प्रभु । पुलिस टीम के उप निरीक्षक शिवकुमार, आरक्षी इंद्रेश और रविंद्र मुख्य रुप से मौजूद रहे।