इंडो नेपाल बार्डरः एसएसबी ने पकड़े दो नेपाली महिला तस्कर, देेेखे पूलिस खबर…….

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पीलीभीत इंडो नेपाल बार्डर सशस्त्र सीमा बल ने गश्त के दौरान तस्करी का सामान भारत से नेपाल ले जाते दो महिलाओं को सीमा पर दबोच लिया है। सामान समेत दोनों महिला तस्करों को कस्टम के हवाले कर दिया है। 49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की बसही सीमा चौकी
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पीलीभीत इंडो नेपाल बार्डर सशस्त्र सीमा बल ने गश्त के दौरान तस्करी का सामान भारत से नेपाल ले जाते दो महिलाओं को सीमा पर दबोच लिया है। सामान समेत दोनों महिला तस्करों को कस्टम के हवाले कर दिया है।

49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की बसही सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक भेर जी सोढा ने जानकारी देते हुए बताया कि। शनिवार सुबह बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 770/2 ( 201) के पास से  दो नेपाली महिला तस्कर भारत से तस्करी का सामान लेकर नेपाल जाने की फिराक में थी। जिसे सीमा पर गश्‍त कर रही एसएसबी ने देख लिया और घेरा बंदी कर दोनों तस्करों को भारतीय सीमा में ही दबोच लिया । पकड़े गए सामान में दो साइकिल ,कपड़ा और जूता बरामद किया गया है। बरामद सामान का सीजर कीमत 51600 है ।

पकड़ी गई नेपाली महिला तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम जानकी जैसी पत्नी धर्म देव जैसी ग्राम बूटा बारी वार्ड नंबर 4 जिला कंचनपुर नेपाल तथा दूसरी गौरी पूड़ैल पत्नी काका पुडेल ग्राम मटइया वार्ड नंबर 1 जिला कंचनपुर नेपाल की रहने वाली बताया है। पकड़ने वाली टीम ने मुख्य रुप से आरक्षी अमर भारती, महिला आरक्षीभावना और रश्मि दरियाल मौजूद रही। पकड़े गए सामान को कागजी कार्रवाई के बाद पलिया कस्टम ऑफिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub