आल इंग्लैंड ओपन: गायत्री-ट्रीसा महिला युगल के सेमीफाइनल में
बमिर्ंघम, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारत की युवा महिला जोड़ी गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जोली ने प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप में लगातार दूसरे वर्ष सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Mar 17, 2023, 19:17 IST
|

बमिर्ंघम, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारत की युवा महिला जोड़ी गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जोली ने प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप में लगातार दूसरे वर्ष सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारतीय जोड़ी ने चीन की ली वेन मेई और लियू जुआन जुआन को महिला युगल क्वार्टरफाइनल में 21-14, 18-21, 21-12 से हराया।
विश्व की 17 नंबर की भारतीय जोड़ी ने 2022 में भी सेमीफाइनल में जगह बनायी थी लेकिन कड़े संघर्ष में चीनी जोड़ी से हार गए थे।
भारतीय जोड़ी अब टूर्नामेंट में आखिरी भारतीय चुनौती रह गयी है। पिछले वर्ष के फाइनलिस्ट लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत तथा सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी गुरूवार को दूसरे दौर के मैच हारकर बाहर हो गयी।

--आईएएनएस
आरआर